न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर। सामाजिक संस्था जिंदगी जिंदाबाद समिति द्वारा सिटी क्लब में पांचवां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 17 वर-वधुओं का विवाह संपन्न कराया गया। समारोह में राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने नवदंपतियों को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।
समिति के संस्थापक करमजीत सिंह चानना ने बताया कि 17 जोड़ों में से 6 दंपत्तियों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से पंडित बाबूराम शर्मा द्वारा कराया गया, जबकि 11 दंपत्तियों का आनंद कारज दशमेश नगर आवास विकास गुरुद्वारे में संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि समिति ने जनपद में सर्वे कर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं का चयन किया और उनके विवाह का जिम्मा उठाया।
इस आयोजन में गुरु नानक नाम लेवा संगत और श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अतिथियों ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। चानना ने बताया कि अब तक समिति 88 जोड़ों का विवाह करा चुकी है और साथ ही फूड बैंक के माध्यम से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को मात्र 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि समिति आगे भी समाजसेवा के कार्य निरंतर जारी रखेगी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिंदगी जिंदाबाद टीम के सदस्यों सहित विभिन्न गुरुद्वारा और मंदिर समितियों के पदाधिकारियों का सहयोग रहा।


