रुद्रपुर। श्री शिव मंदिर ट्रस्ट मॉडल कॉलोनी के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए। जिसमें वर्ष 2025 -2026 के लिए सर्वसम्मति से विष्णु बंसल को अध्यक्ष, हरीश बांगा बंटू को महामंत्री तथा विजय अग्रवाल को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। चुनाव अधिकारी एसपी सिंह और पुष्कर राज जैन के सानिध्य मे चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष विष्णु बंसल, महामंत्री हरीश बांगा बंटू तथा कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल ने चुने जाने पर कहा कि मंदिर के प्रत्येक कार्य मे बढ़ चढ़ कर अपनी सेवा देकर प्रत्येक कार्य को नये आयाम देंगे। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।
अध्यक्ष विष्णु बंसल ने कहा कि मॉडल कालोनी के निवासी सभी पर्वों को जिस प्रकार से सामूहिक रूप से मनाने हैं सबके लिए एक मिसाल है। इसी प्रकार मंदिर में आयोजित होने वाले हर कार्यक्रमों में भी सपरिवार शामिल होना चाहिए। महामंत्री हरीश बांगा बंटू ने कहा कि नवगठित कमेटी सभी को साथ लेकर और उनकी अपेक्षा के अनुरूप ही कार्य करेगी। उन्होंने कालोनीवासियों से कमेटी को उपयोगी सुझाव देने का भी आग्रह किया। कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए सभी के सहयोग से कार्य कराए जाएंगे तथा विभिन्न अवसरों पर मंदिर में धार्मिक आयोजन भी कराकर समस्त कॉलोनी वासियों के मंगलमय जीवन की कामना की जाएगी। उन्होंने सभी कालोनीवासियों से भी पूर्व की भांति नव गठित कमेटी को सहयोग करने का आग्रह किया। चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष विष्णु बंसल, महामंत्री हरीश बांगा बंटू तथा कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल का स्वागत कर उन्हें बधाई दी।
चुनावी सभा मे प्रमोद मित्तल, श्याम बंसल, महेश छाबड़ा, मोहन मित्तल, घनश्याम मित्तल, बलदेव डाबर, जयभगवान जैन, ताराचंद अग्रवाल, अमित जैन, रमेश अग्रवाल, एमपी सिंह, फूलचंद अग्रवाल, अनिल नारंग, ओपी मित्तल, हनुमान बिंदल, ललित झुंनझुनवाला, सुशील घीक, सुशील अग्रवाल, राजेंद्र गोयल, गुलशन छाबड़ा, श्याम भनोट, जगदीश अग्रवाल, विजय श्यामपुरिया, विजेंद्र मित्तल, नरेश गुप्ता जसवंत यादव आदि मौजूद थे।