22.1 C
Rudrapur
Wednesday, March 12, 2025

Rudrapur : अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट के तहत इंडिया-नेपाल टी-20 के मुकाबले 23 फरवरी से, रुद्रपुर के कमल हसन का टी20 मैच में हुआ चयन, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट के तहत इंडिया-नेपाल फ्रेंडशिप कप टी-20 के मुकाबले 23 फरवरी से गांधी पार्क रुद्रपुर में होंगे। टीम में रुद्रपुर निवासी कमल हसन का भी चयन हुआ है। मध्यक्रम के बल्लेबाज कमल पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शामिल होंगे।
दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में पहला मैच 23, दूसरा 24 और तीसरा 26 फरवरी को आयोजित होगा। प्रतियोगिता का आयोजन डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी उत्तराखंड की ओर से कराया जा रहा है। जो दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के तत्वावधान और इंटरनेशनल काउंसिल आफ व्हीलचेयर क्रिकेट के सहयोग से आयोजित हो रहा है। प्रतियोगिता में भारत और नेपाल की व्हीलचेयर क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। तपोवन, रुद्रपुर के रहने वालेकमल हसन अब व्हीलचेयर क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दिव्यांगता के बावजूद हौसला नहीं खोया, अपने हौसले और खेल के प्रति समर्पण से व्हीलचेयर क्रिकेट को अपनाया। इससे पहले भी कमल हसन ने कई नेशनल खेलों में हिस्सा लिया है और उसके साथ उन्होंने आईपीएल में भी खेल है ओ साथी तेलंगाना ट्रैफिक जीती है और उसके बाद देहरादून ट्रैफिक जीती दिल्ली ट्रॉफी जीती दो बार फाइनल आईपीएल ट्रॉफी जीती महाराष्ट्र ट्रॉफी जीती और मध्य प्रदेश ट्रॉफी जीती है ऐसे उन्होंने कई खेलों में हिस्सा लिया और क्षेत्र का नाम रोशन किया साथी बधाइयां भी मिलती रही हैं

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर