26.1 C
Rudrapur
Thursday, November 21, 2024

ऑपरेशन स्माइल के तहत लापता युवक सूरज को ढूंढकर परिवार को सौंपा…

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिन्ट, रुद्रपुर। प्रदेश में गुमशुदा बच्चे, महिलाएं और पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास के लिए आपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 15 अक्टूबर 2024 से शुरू हैं और 15 दिसंबर.2024 तक 2 माह तक चलेगा। इसी अभियान के तहत जनपद में नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल टीम के दिशा- निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज के नेतृत्व में चलाया जा रहा आपरेशन स्माइल टीम ने कोतवाली रूद्रपुर और थाना ट्रांजिट कैंप में पहुंच गुमशुदाओं की तलाश को भौतिक सत्यापन किया और गुमशुदा बच्चों के परिवार से मिलकर उनके बारे में जानकारी ली। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी के मुताबिक थाना ट्रांजिट कैम्प में 16 फरवरी 2024 को गुमशुदा 22 वर्षीय सूरज पुत्र मक्खन सिंह निवासी मछली मार्केट थाना ट्रांजिट कैंप से लापता था।

आपरेशन स्माइल टीम ने सूरज के आधार कार्ड को रन में लागाया गया और मोबाइल फोन सर्वलाश में लगाकर लोकेशन तलाशी। उसकी फोटो जगह जगह पर चस्पा की गई। उन्होंने बताया कि सूरज की लोकेशन हरिद्वार में मिली। टीम ने सूरज को बरामद कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया। सूरज के मिलने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। सूरज के परिजनों ने आपरेशन स्माइल टीम का आभार व्यक्त किया।
टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा एएसआई अमित कुमार,हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र,राकेश खेतवाल , महिला कांस्टेबल ममता मेहरा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल रुद्रपुर आदि शामिल रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर