26 C
Rudrapur
Thursday, July 31, 2025

कांग्रेसियों ने जगतपुरा में डोर टू डोर किया जनसंपर्क

अवश्य पढ़ें

जनता भाजपा की रीति नीति से ऊब  चुकी है गाबा

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर -जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ता जा रहा है। कांग्रेसी डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं। आज प्रातः कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जगतपुरा में डोर टू डोर जनसंपर्क साध मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में मतदान की अपील की। कांग्रेसी अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने कहा कि जनता ने भाजपा का 10 वर्ष का शासन काल देख लिया है ऐसे में जनता भाजपा की रीति नीति से ऊब  चुकी है और परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में सिर्फ धर्म के आधार पर राजनीति की है लेकिन कांग्रेस सदैव विकास के आधार पर राजनीति करती रही है जो आगे भी जारी रहेगी। कांग्रेस विकास की सोच रखती है और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर समाज के उत्थान का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के साथ पूरे देश में गठबंधन की सरकार बनेगी।  श्री गाबा ने कहा कि कांग्रेस सदैव समाज हित को लेकर आगे बढ़ती है और समाज के सहयोग से ही विकास कार्यों को अंजाम देती है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की जुमलेबाजी से तंग आ चुकी है और इस बार भाजपा को जवाब देगी तथा केंद्र से बाहर कर देगी। इस मौके पर संदीप चीमा, मोहन खेड़ा, योगेश चौहान, राघव सिंह, मनीष कामरा, मोनू निषाद, शाम कोली, परिमल पाल, संजय आइस, गौतम घरामी, रिकी गुप्ता, इमरान सैफी, प्रशांत चौरसिया, शुभम मेहरा, राहुल ठाकुर, नवीन ठाकुर, नवल किशोर ,प्रशांत मेहता, शमशेर अली ,रविंद्र सागर, धर्मेंद्र ,राहुल सागर, अमित सागर आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर