न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर- जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन खेड़ा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को अपार समर्थन मिल रहा है और कांग्रेस कार्यकर्ता बस्तियों में पहुंचकर कांग्रेस कांग्रेस प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने हमेशा जनता को झूठे वादे कर चलने का काम किया है बताया कि महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है और बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पा रही ऐसी भाजपा सरकार से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है खेड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार के बहकावे में अब जनता नहीं आने वाली है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ भी नहीं जुट पाई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड विकास के लिए कुछ भी नहीं कहा और आए जनता को झूठा आश्वासन देकर चले गए उन्होंने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी केस के मामले में भाजपा सरकार चुप्पी सादे बैठी है न उस भाजपा नेता हत्यारे को गिरफ्तार किया है और नहीं उस पर कोई कार्रवाई की है जहां भाजपा सरकार कहती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन उत्तराखंड में बेटियां सुरक्षित नहीं है तो ऐसी भाजपा सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है।इस चुनाव में जनता भाजपा को मुँहतोड़ जवाब देगी।और सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।