न्यूज़ प्रिंट किच्छा। भाजपा नेता एवं शक्ति केन्द्र संयोजक मूलचंद राठौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शक्ति केन्द्र पर पार्टी का स्थापना दिवस बनाया। सभी ने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। मूलचंद राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा ही आम जनता के हितों की रक्षा की है। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तमाम विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है। कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस पर हम सभी ने पार्टी को आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा ली है। वहां पर बूथ अध्यक्ष आकाश राठौर, चेतन गंगवार, कमलेश, दिलीप सिंह जीना, करूणा तिवारी, लता सिंह, प्रेमा राठौर आदि मौजूद रहे।