15.5 C
Rudrapur
Tuesday, January 27, 2026

कुमार ऑक्सीजन के कम्पाउंड में लिगोंग कंपनी के एक्सकेवेटर व लोडर की भव्य लॉन्चिंगसीएमडी शिव कुमार अग्रवाल व लिगोंग के एमडी ने साझा की जानकारी

अवश्य पढ़ें


न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर।
शहर के कुमार ऑक्सीजन कम्पाउंड में विश्व प्रसिद्ध लिगोंग कंपनी के एक्सकेवेटर व लोडर की भव्य लॉन्चिंग की गयी। लॉन्चिंग के अवसर पर कंपनी के लिगोंग के एमडी वुसांग व एलएससी इन्फ्राटेक के सीएमडी शिव कुमार अग्रवाल ने एक्सकेवेटर व लोडर की खूबियों की जानकारी साझा की। शनिवार की शाम एलएससी इंफ्राटेक लिमिटेड के कॉर्पेरेट कार्यालय कुमार ऑक्सीजन कम्पाउंड में लिगोंग कंपनी के दो महत्सपूर्ण प्रोडेक्ट की लॉन्चिंग का आयोजन किया गया। भव्य लॉन्चिंग लिगोंग के एमडी वुसांग, निदेशक सेल्स निश्चल मल्होत्रा, एलएससी इंफ्राटेक के सीएमडी शिव कुमार अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से की गयी। इस अवसर पर कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा इन माइनिंग इक्विपमेंट के फीचर्स व उसकी खूबियों को सम्मानित ग्राहकों व उपस्थित लोगों के समक्ष रखा गया। उन्होंने बताया कि लिगोंग विश्व की बड़ी एक्सकेवेटर व लोडर कंपनियों में शुमार है, कई देशों में इसके प्लांट है। भारत के इंदौर में इसका प्लांट स्थापित है। एयर इंडिया की नंबर वन व्हील लोडर कम्पनी है। क्षेत्र में कई स्टोन क्रेशर्स एवं माइनिंग इण्डस्ट्री में इन मशीनों का काफी अधिक मात्रा में उपयोग किया जाता है। एलएससी इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशक सौरभ अग्रवाल ने बताया कि हमारी कम्पनी विगत 15 वर्षों से इस कम्पनी से जुड़ी है, हमारे पास उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि क्षेत्रों में इस कम्पनी की लगभग 70 मशीनें हैं। लांचिंग कार्यक्रम में कम्पनी के सम्पूर्ण भारत वर्ष के डीलर, ग्राहक व उत्तराखंड के स्टोन क्रशर्स एवं माइनिंग इण्डस्ट्री के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर