26.6 C
Rudrapur
Wednesday, July 30, 2025

जुजित्सू खिलाड़ियों ने विभिन्न इवेंट्स में 44 स्वर्ण, 35 रजत एवं 55 कांस्य पदक सहित कुल 134 पदक जीतकर बढ़ाया उत्तराखंड राज्य का मान। 

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया साईं द्वारा मान्यता प्राप्त जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान एवं जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सौजन्य से दिनांक 30 मार्च से 2 अप्रैल 2024 को मल्टीपरपस हाल, चौक स्टेडियम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश  में आयोजित हुई सबजूनियर, जूनियर ( बालक/बालिका वर्ग) नेशनल जु–जित्सू चैम्पियनशिप 2023–24 में उत्तराखंड राज्य के जु–जित्सू खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 44 स्वर्ण पदक, 35 रजत पदक एवं 55 कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल चैम्पियनशिप में सातवीं बार चैम्पियन बनकर राज्य का नाम गौरवान्वित किया। पदक श्रृंखला में 

उत्तर प्रदेश दूसरे, मध्य प्रदेश तीसरे व असम चौथे स्थान पर रहे। 

उक्त जानकारी देते हुए जु-जित्सू  एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि यह प्रतियोगिता जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रेंशी विनय कुमार जोशी, महासचिव सिहान अमित अरोरा के दिशा निर्देशन में आयोजित हुई। जिसमें सम्पूर्ण भारत से 22 राज्यों के लगभग 1500 खिलाड़ियों व 100 से भी ज्यादा रैफरी व ऑफिशियल्स ने प्रतिभाग किया। ओर आगे उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की टीम के खिलाड़ियों ने जु-जित्सू मार्शल आर्ट्स खेल के विभिन्न इवेंट्स ने वाजा, जु–जित्सू फाइटिंग, कांटेक्ट, डूओ शो एंड क्लासिक की विभिन्न आयु वर्गों में प्रतिभाग करते हुए 44 स्वर्ण पदक, 35 रजत पदक, 155 कांस्य पदक सहित कुल 134 पदक  जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 

प्रतियोगिता के दौरान विजेता खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करते हुए पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि व चीफ स्टैंडिंग काउंसिल उत्तर प्रदेश सरकार एड. प्रशांत सिंह अटल, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडे, भारतीय जु–जित्सू संघ के अध्यक्ष विनय जोशी, महासचिव अमित अरोरा,  जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष देवराज राय चंद, पुणेश ठाकुर,  विजेंद्र खरसोदिया, सहित अनेकों अतिथियों द्वारा पदक पहनाकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि एड. प्रशांत सिंह अटल ने चैंपियनशिप में सर्वाधिक पदक जीतकर उत्तराखण्ड को देश में लगातार नंबर वन पर बने रहने की बधाई दी। ओर आगे महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया की सभी विजेता खिलाड़ियों को जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 

इस अवसर पर जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्षा श्रीमति रसिका सिद्दीकी, महासचिव विनय कुमार जोशी, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर सतीश जोशी, देवेंद्र रावत, जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, डीएसओ उधम सिंह नगर श्रीमती जानकी कार्की, जॉनी हिराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, हिमा भट्ट, केनाथ लाल, विनोद लखेरा, शंकर सिंह बसेरा, सुखदेव सिंह, राजीव राणा, रघु रावत, वसीम खान, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र सिंह, शेखर सक्सेना, अपूर्व मनोहर सिंह, जगविंदर सिंह, अजय शर्मा, कमल सिंह, गंगा मेहरा, विजेंद्र चौधरी, कृष्ण साना, कृष्ण चौहान, सहित अनेकों अभिभावक गण एवं खेल प्रेमी लोगों ने बधाई दी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर