26 C
Rudrapur
Thursday, July 31, 2025

तीन साल की बच्ची का अपहरण, CCTV में मासूम को ले जाते हुए कैद हुआ आरोपी…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र में परिजनों के साथ उत्तर प्रदेश से आई तीन साल की बच्ची गायब हो गई। सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति मासूम का अपहरण कर ले जाते हुए कैद हो गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।

तीन साल की बच्ची का अपहरण

मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र पुत्र यादराम निवासी संभल अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार आए थे। उनके साथ उनकी तीन साल की बेटी ज्योति भी थी। व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार को नाई घाट के पास स्नान करते समय ज्योति अचानक गायब हो गई।

CCTV में बच्ची को ले जाते हुए कैद हुआ आरोपी

मामले की जानकारी महेंद्र ने पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सीसीटीवी में एक संदिग्ध बच्ची का हाथ पकड़कर और फिर उसे कंधे पर बैठाकर ले जाते हुए नजर आ रहा है। महेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची कि तलाश शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सीआईयू और पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। एक टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में भी डेरा डाले हुए है। जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर