26.6 C
Rudrapur
Wednesday, July 30, 2025

देहरादून पहुंचे उपराष्ट्रपति, राज्यपाल ने किया स्वागत, दिया चार धाम यात्रा पर आने का निमंत्रण…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट देहरादून। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को देहरादून दौरे पर पहुंचे हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका स्वागत किया।

देहरादून पहुंचे उपराष्ट्रपति

बता दें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी डॉ सुदेश धनखड़ के साथ देहरादून पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल और राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी को माता की चुनरी ओढ़ाकर देवभूमि आगमन पर स्वागत किया। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति को चारधाम यात्रा पर आने का निमंत्रण भी दिया।

मसूरी जाएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

बताते चलें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एयरपोर्ट से लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी जायेंगे। वहां पहुंचकर एलबीएस अकादमी के आईएएस अधिकारियों के फेज एक के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही अकादमी के संकाय सदस्यों के साथ भी चर्चा करेंगे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर