26.1 C
Rudrapur
Thursday, November 21, 2024

पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई के भाई द्वारा वॉट्सएप ऑडियो कॉल के जरिए दी गई है। सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। साथ ही ऑडियो कॉल से जुड़े वॉट्सएप के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं।

फोन किया तो क्यों नहीं उठाई कॉल

वायरल ऑडियो में लॉरेंस बिश्नोई का भाई बार-बार पप्पू यादव को अपना भाई बता रहा है। उनके कार्यों की सराहना भी कर रहा है। वायरल ऑडियो में लॉरेंस बिश्नोई का भाई ये भी कहता है की जेल का चैंबर 10 मिनट के लिए बंद करने के बाद फोन किया तो अपने कॉल क्यों नहीं उठाया? आखिर में लॉरेंस के भाई ने इस वायरल ऑडियो में पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देते हुए 3 घंटे की अल्टीमेटम दे डाला है। हालांकि, हमारा चैनल इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इस मामले पर पुलिस का बयान आया सामने

इस मामले पर पूर्णियां एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा मुझे भी मीडिया से ही सांसद को धमकी देने की ये बातें पता चली हैं। फिलहाल उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

अबतक 5 बार मिल चुकी धमकी- पप्पू यादव

इस मामले पर पप्पू यादव ने कहा कि अब तक 5 बार लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी भरा फोन आ चुका है। एक बातचीत को उन्होंने खुद को पप्पू यादव का PA बताकर रिकॉर्ड किया। इस संबंध में पप्पू यादव ने पुलिस के एक सीनियर अधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी भी दी है।

पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय से मांगी सुरक्षा

इस बीच, ये बड़ी जानकारी सामने आई है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के पहले ही पप्पू यादव ने 21 अक्टूबर, 2024 को गृह मंत्रालय से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। इसको लेकर पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी जीवनकाल में एक बार बिहार विधान सदस्य तथा छः बार संसद सदस्य (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित हुआ हूं। इस दौरान मुझपर तथा मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है। कई बार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। मैं ऊपर वाले की कृपा से बचता रहा हूं।’ 

2019 में घटा दी गई सुरक्षा

पप्पू यादव ने आगे कहा, ‘नेपाल के उग्रवादी संगठन माओवादी ने जब मेरे मोबाईल पर धमकी दिया था। केन्द्रीय गृह विभाग द्वारा मुझे 2015 में वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। दोबारा 2019 में मेरी सुरक्षा घेरा को घटाकर वाई श्रेणी की सुरक्षा घेरा में रखा गया है। मेरी सुरक्षा में कमी का फायदा उठाते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कई हत्या के शातिर अपराधी ने अपने फेसबुक पर लाइव होकर मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दीं। इतना ही नहीं घर घुसकर मुझे जान से मारने की धमकीं दी गईं। इसके बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई’

निष्क्रिय दिख रहा गृह मंत्रालय- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने आगे लिखा, ‘आज जब लॉरेंस विश्नोई गैंग के लोग लगातार देश में घटना पर घटना कर रहे हैं। मैं एक राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण मैंने घटना का विरोध किया। विरोध करने पर लॉरेंस विश्नोई गैंग के प्रमुख ने मुझे जान मारने की धमकी मेरे मोबाईल पर दी। इतनी बड़ी जानलेवा धमकी देने के बाबजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार के गृह मंत्रालय एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय मेरे सुरक्षा के प्रति निष्क्रिय दिख रही है। लगता है, मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा एवं विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए ही सक्रीय होगें।’

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर