न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। अग्निशमन कार्यालय में कार्यरत फायरमैन की खराब स्वास्थ्य के चलते इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा उनके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ ग्राम खेत धारचूला निवासी महेश सिंह पुत्र स्व राजेंद्र सिंह पिछले दो वर्षों से रुद्रपुर स्थित अग्निशमन कार्यालय में फायरमैन के पद पर तैनात थे। विगत कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब था। जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने उनको बे्रन हैमरेज होना बताया था। गुरुवार को इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी। इसकी सूचना पर फायर सीएफओ ईशान कटियार, एसआई केसी आर्या समेत एसएचओ धीरेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचे। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक महेश शादीशुदा थे और उनको एक बेटा भी था। बता दें कि वह पूर्व आईजी महेंद्र सिंह के भतीजे भी थे। उनकी मौत पर फायर बिग्रेड कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों ने गहरा शोक प्रकट किया है।