न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। रम्पुरा में सस्ता गल्ला विक्रेता के खिलाफ जिला पूर्ति निरीक्षक ने बड़ी कार्यवाही की है। पूर्ति निरीक्षक ने विक्रेता का लाइसेंस रद्द कर दिया है। उसके खिलाफ कार्यवाही भारी अनियमितताओं के चलते की गयी है। दरअसल, रुद्रपुर के वार्ड 7 रम्पुरा में सतीश आर्या की सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान है। उनपर आरोप है कि डिपो को लंबे समय तक बंद रखा जाता है। वहीं, जब भी डिपो को खोला जाता है तो राशन की बिक्री नियमानुसार नहीं की जाती है। इसके अलावा डिपो में व्यवस्था ठीक नहीं होने के चलते लोगों की लंबी-लंबी लाइन लग जाती है, जिससे आम जनता को परेशान होता पड़ता है। इस पर लोगों ने जिला पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में विक्रेता के खिलाफ शिकायत की। जिसके बाद गुरुवार को जिला पूर्ति निरीक्षक अनीता तिवारी मय टीम के मौके पर पहुंची तो शिकायत सही पायी गयी। उन्होंने विक्रेता द्वारा की जा रही अनियमितताओं पर उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है।