30 C
Rudrapur
Tuesday, July 29, 2025

लकड़ी के मकान में लगी भीषण आग, चपेट में आने से दो की मौत…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट उत्तरकाशी। जौनसार बावर के सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े सुदूरवर्तीय गांव में लकड़ी के मकान में बुधवार देर रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसके चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्व पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

लकड़ी के दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग

त्यूणी तहसील से के डिरनाड़ गांव के पास से बगीचे में स्थित एक लकड़ी से बने दो मंजिला घर में बुधवार देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

दो लोगों की दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के मुताबिक डिरनाड़ बस्ती क्षेत्र से करीब 700 मीटर दूर कथियान निवासी राजू खत्री का बगीचा है। राजू खत्री ने बगीचे की रखवाली के लिए गणेश नामक व्यक्ति को रखवाली के लिए रखा था। बुधवार को चौकीदार गणेश के साथ उसका दोस्त मोहनलाल भी छानी में ठहरा था।

बताया जा रहा है कि लकड़ी से बने इस मकान के किचन से आग सुलगी जिसके बाद चिंगारी ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग की चपेट में आने से चौकीदार के साथ ही उसके दोस्त दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर