न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। विद्याश्री इंटरनेशनल स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने लोगों को जागरुक करने के लिये स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य आरती कालड़ा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हमारे स्कूल के बच्चों ने आसपास के क्षेत्रों में जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की अपील की। बताया कि किस प्रकार साफ सफाई रखने से वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकते हैं। प्रधानाचार्य ने बच्चों को दैनिक दिनचर्या में अपने खानपान का ध्यान रखने के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उनसे प्रतिदिन व्यायाम करने को भी कहा तथा उसका प्रशिक्षण भी दिया। प्रशिक्षण के बाद बच्चों को फल भी वितरित किये गये।