13.1 C
Rudrapur
Tuesday, January 27, 2026

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड की पत्नी बरेली से गिरफ्तार, दो दिन बाद विदेश जाने की फिराक में थी साफिया…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक को नैनीताल पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। साफिया बरेली में सात दिन से अपने मामा के घर पर रह रही थी। पुलिस ने साफिया मलिक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बता दें बनभूलपुरा में जिस जमीन को लेकर बवाल हुआ था उसकी मुख्य आरोपित साफिया है।

जमीन खुर्दबुर्द करने के मामले में आरोपी है साफिया मलिक

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि बेईमानी और जलसाजी से जमीन खुर्दबुर्द करने के मामले में नगर निगम द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें साफिया मालिक और अब्दुल मलिक सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अब्दुल मलिक पहले से जेल में है। जबकि उसकी पत्नी साफिया मलिक को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हल्द्वानी हिंसा में हुई थी पांच लोगों की मौत

गौरतलब है कि बीते 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी। वहीं 300 से अधिक सरकारी कर्मचारी पुलिस कर्मचारी व पत्रकार भी घायल हुए थे। इस मामले में अब तक 100 दंगाई जेल में है। वही जमीन खुर्द के मामले में नगर निगम की एक अलग FIR में साफिया मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

विदेश जाने की फिराक में थी साफिया मलिक

जानकारी के अनुसार साफिया मलिक बरेली की एक मजार में एक महीने तक छिपी हुई थी। बताया जा रहा है कि साफिया सात दिन पहले ही अपने मामा के घर बरेली आई थी। साफिया मामा के घर से विदेश भागने की फिराक में थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि साफिया ने पूछताछ में बताया है कि वह दो दिन में विदेश जाने वाली थी। उसने वीजा के लिए आवेदन किया था।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर