न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। अमृतसर के लिए रुद्रपुर से ट्रेन चलने पर पूर्व अध्यक्ष पंजाबी महासभा पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बलवंत अरोड़ा उर्फ बल्लू ने हर्ष प्रकट किया है। उन्होंने सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है। बल्लू ने बताया कि उन्होंने 24 साल पहले रुद्रपुर से अमृतसर के लिए ट्रेन चलाने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि 24 साल पहले साल 2000 में तत्कालीन विधायक तिलकराज बेहड़ के समक्ष यह मांग उठाई थी। तब विधायक बेहड़ ने काफी प्रयास किये थे। उनके साथ राधा स्वामी के तत्कालीन महामंत्री अशोक छाबड़ा, गुलशन छाबड़ा, राजीव बंगा, विजय जग्गा, महेश बब्बर ने काफी मेहनत की थी। उन सभी के द्वारा शीर्ष नेताओं को तमाम ज्ञापन भी दिए गए थे। उन्होंने कहा कि आज सांसद अजय भट्ट व विधायक शिव अरोरा के प्रयास से ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। जिसके लिए नरेश ग्रोबर, नरेश शर्मा, राकेश सुखीजा, अश्वनी बजाज, रवि , सुरेंद्र रज्जी, विजय चिलाना बधाई के पात्र हैं।