न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। देश में वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ के लिए उत्तराखंड एसटीएफ एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अंतराज्यीय हाथी दांत गिरोह का पर्दाफाश किया गया। टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर हाथी के दो दांत बरामद किए। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि सीओ एसटीएफ आरबी चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में एसटीएफ की एएनटीएफ व वन रेंज खटीमा, फारेस्ट सुरक्षा दल की संयुक्त टीम की एक ज्वांइट ऑप्रेशन में खटीमा क्षेत्र से 1 अन्तर्राज्यीय वनजीव तस्कर को गिरफ्तार कर उसने कब्जे से 2 अदद हाथी दांत बरामद किये। गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त था।एसएसपी एसटीएफ ने बताया गया कि उत्तराखंड एसटीएफ ने जनपद के वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गयी है।
इस दौरान 1 शातिर वन्यजीव तस्कर को 2 हाथी दाँत के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तस्कर लम्बे समय से उत्तराखंड, यूपी के सीमावर्ती जनपदों और नेपाल में वन्यजीव अंगो की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ को मिल रहा था। एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रुप से इसपर कार्रवाई के लिए लगाया गया था। तस्करों का भारी मात्रा में वनजीव अंगो के साथ खटीमा क्षेत्र में लोकेशन मिलने पर टीम ने तत्काल फारेस्ट रेंज टीम से सम्पर्क किया और साथ लेकर खटीमा क्षेत्र में 1 वन्यजीव तस्कर को दो हाथी दांत के साथ पकड़ लिया।
इस हाथी का शिकार कब कहाँ किस जंगल में किस तरह किया गया, इस संबंध में जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि हाथी जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है। पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध खटीमा छेत्र में वन्यजीव अधिनियम वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। एसएसपी ने जनता से भी अपील की है कि ऐसे गिरोह की जानकारी एसटीएफ को दें। ताकि अंकुश लगाया जा सके।