21.2 C
Rudrapur
Saturday, October 18, 2025

Rudrapur : एशियन चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले जु-जित्सू खिलाडिय़ों को डीएसओ जानकी कार्की ने किया सम्मानित, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

कोच ऋषि पाल भारती ने खेल प्रतिभाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। जॉर्डन में आयोजित हुई नौवीं जु-जित्सू एशियन चैम्पियनशिप में भारत देश का परचम लहराकर लौटे जनपद के जु-जित्सू खिलाडिय़ों को जिला खेल कार्यालय रुद्रपुर में जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की सहित अन्य अन्य खेल प्रशिक्षकों ने गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर, 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के शुभंकर मोली देकर एवं मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने बधाई देते हुए कहा की आज हमारे शहर के लिए गर्व की बात है, क्षेत्र के खिलाड़ी एशियन स्तर पर भारत देश का प्रतिनिधित्व कर भारत देश का तिरंगा विश्व स्तर पर लहरा रहे हैं। ओर उन्होंने आगे जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के महासचिव ऋषि पाल भारती एवं कोच कमल सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा कई खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य किया जा रहा है, विषम परिस्थितियों में भी आपके जज्बे और हौसलों के साथ आज जुजित्सू खेल के खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय, एशियन गेम्स, एशियाई प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर जनपद, राज्य एवं देश का नाम गौरवान्वित कर रहे है।
कोच ऋषि पाल भारती ने बताया कि ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) द्वारा अधिकृत जुजित्सू इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) व जु–जित्सू एशियन यूनियन (जेजेएयू) के नेतृत्व में आयोजित हुई नौवीं जु-जित्सू एशियन चैम्पियनशिप में जनपद के पांच खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। जिसमें रूद्रपुर के क्षितिज सिंह ने जु-जित्सू शो मिक्सड में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता, व रुद्रपुर की रूनू शर्मा, आकृति कौर, हैप्पी सिंह सहित जसपुर की काजल ने प्रतियोगिता में पांचवीं रैंक हासिल कर राज्य और देश का नाम रोशन किया है।

इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य में उत्साह का माहौल है। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी एवं महासचिव अमित अरोरा सहित अनेकों पदाधारियों ने बधाई देते हुए कहा अपने कौशल, मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए सभी खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। आगे ऋषि पाल ने बताया कि वर्ष 2012 से श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला रुद्रपुर में जु-जित्सू मार्शल आट्र्स सहित अन्य खेलों का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जहां पर प्रशिक्षण ले रहे कई खिलाड़ी निर्धन परिवारों से आश्रित है। लेकिन उन्होंने कभी किसी खिलाड़ी को आर्थिक तंगी की वजह से रुकने नहीं दिया।

उन्होंने आगे कहा कि कई एनजीओ, संस्थाएं, कंपनिया क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल को लाखों में दान दे रहे हैं लेकिन उनके जैसे कई खिलाडिय़ों को अपनी रोजमर्रा की बुनियादी जरूरतों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। सरकार एवं अन्य एनजीओ भी सभी खेलों के खिलाड़ी के लिए सुविधाओं व अवसरों का ध्यान रखे और संसाधनों की कमी को दूर कर उन्हें भी देश के लिए बेहतर करने का मौका दिया जाए। जिससे वह और अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

इस मौके पर‌ जिला जूजित्सु संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, उपाध्यक्ष जॉनी हिराम, डी.के सिंह, विजेंद्र चौधरी, शोभा तिग्गा, शंकर सिंह बसेरा, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, कैनथ लाल, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र कुमार, वसीम खान, रघुवीर सिंह वर्क, मनोज सिंह, नीतिश कुमार, नवनीत राव, अल्पना त्यागी, सुधा जोशी, ममता रावत, आमिर, कैलाश सिंह, अनिल कुमार, शशि, धीरज जोशी सहित अनेकों लोगों ने बधाई दी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर