13.7 C
Rudrapur
Wednesday, January 28, 2026

Uttarakhand: उत्तराखंड पंचायत चुनाव की तिथियां घोषित, दो चरणों में होगा मतदान, 31 जुलाई को मतगणना

अवश्य पढ़ें

देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तिथियों की औपचारिक घोषणा हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को तथा दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को कराया जाएगा। मतगणना 31 जुलाई को संपन्न होगी।

नामांकन प्रक्रिया 2 जुलाई से 5 जुलाई तक चलेगी, जिसमें प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र निर्धारित समय में भर सकेंगे। चुनाव की अधिसूचना 30 जून को संबंधित जिलाधिकारी द्वारा जारी की जाएगी। इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी।

जिला प्रशासन पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियों में जुट गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को समयबद्ध तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया जा रहा है ताकि मतदान प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी की जा सके।

चुनाव तिथियों की घोषणा होते ही राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आ गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों और संभावित प्रत्याशियों ने जनसंपर्क और प्रचार की रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं। आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव को लेकर राज्यभर में चुनावी माहौल और अधिक गर्माने की संभावना है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर