न्यूज प्रिन्ट, देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए रोक दिया है। मौसम विभाग ने 29 जून और 1 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन दिनों राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और भूस्खलन से जान-माल का नुकसान हुआ है।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे के अनुसार, हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में यात्रियों को रोका गया है। मौसम सामान्य होने पर यात्रा पुन: शुरू की जा सकती है, लेकिन अगले तीन दिनों तक स्थिति खराब रहने की संभावना है।
उत्तरकाशी में बादल फटा, आठ से नौ मजदूर लापता
शनिवार देर रात उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में पालीगाड़ और ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। सड़क निर्माण कार्य में लगे आठ से नौ मजदूर लापता हैं, जो नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है।
यमुनोत्री राजमार्ग कई स्थानों पर बंद
बादल फटने के चलते यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दो से तीन जगहों पर बाधित है। ओजरी के पास सड़क संपर्क टूटा है और स्यानाचट्टी क्षेत्र में पुल पर खतरा मंडरा रहा है। यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। कुथनौर गांव में खेतों में मलबा भरने और कृषि भूमि को नुकसान की सूचना है, हालांकि अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है।
सावधानी और रोकथाम के प्रयास जारी
प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें पूरे राज्य में अलर्ट मोड पर हैं। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति सामान्य होने तक यात्रा या पहाड़ी क्षेत्रों की ओर न जाएं।