27.9 C
Rudrapur
Wednesday, July 30, 2025

सितारगंज में जनता की मांग पर शुरू हुआ क्रॉसिंग निर्माण कार्य, जलभराव से मिलेगी राहत

अवश्य पढ़ें

सितारगंज। क्षेत्र में लंबे समय से हो रही जलनिकासी की समस्या को देखते हुए आखिरकार PWD ने जेल कैंप रोड पर क्रॉसिंग निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। लगातार बारिश और जलभराव से परेशान स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। स्थानीय सभासद रवि रस्तोगी की लगातार मांग और प्रयासों के बाद अब यह कार्य शुरू हुआ है।

रवि रस्तोगी ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर कई बार पत्राचार किया, सोशल मीडिया पर जागरूकता फैलाई और अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार रात हुई भारी बारिश के बाद हालात और बिगड़ गए। सड़क पर जलभराव हो गया और नालों से कीड़े घरों में घुसने लगे। रविवार सुबह ५:३० बजे खुद रवि रस्तोगी मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं, जिनकी शिकायत पहले से की जा रही थी।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाले अधूरे छोड़े गए हैं, कई जगह स्लैब नहीं डाले गए हैं, सड़कें खुदी पड़ी हैं, लेकिन निर्माण अधूरा है। नाले ऊंचे बना दिए गए हैं, जिनमें से पानी निकलने का रास्ता ही नहीं छोड़ा गया। कहीं भी क्रॉसिंग पुलिया नहीं बनाई गई, जिससे पानी एक ओर जमा होकर तालाब जैसा दृश्य बन जाता है।

क्कङ्खष्ठ द्वारा शुरू की गई खुदाई को लेकर सभासद रवि रस्तोगी ने कहा कि यह केवल शुरुआत है। उन्होंने मांग की है कि क्रॉसिंग निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा किया जाए, अधूरे नालों का कार्य भी शीघ्र कराया जाए और PWD अधिकारी मौके पर निरीक्षण कर खुद स्थिति का जायजा लें।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर