27.5 C
Rudrapur
Monday, July 7, 2025

भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी ने की चुनाव-प्रचार अभियान की शुरुआत

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। बीते दिवस पंचायत चुनाव को लेकर सदस्य पद के लिए वार्ड नंबर 14 कुरैया से भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया था।
नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आज प्रात: से ही वह अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुट गई। जहां भारी संख्या में महिलाएं भी उनके साथ चुनाव प्रचार में कंधे से कंधा मिलती नजर आई। भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी ने आज कीरतपुर, धर्मपुर ,छतरपुर बागवाला क्षेत्र समेत जितनी भी कॉलोनिया है, उनमें घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और भाजपा की रीति नीति बताते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील की। भाजपा नेता राजेश कुमार पासवान के नेतृत्व में महिलाओं और पुरुषों की टीम ने जनता से संपर्क साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है ऐसे में यदि पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी जनता के सहयोग और आशीर्वाद से जीत हासिल करते हैं तो विकास के नए पथ खुलेंगे और ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।
भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी सदैव गतिशील रहती है और महिलाओं के विकास के लिए भाजपा सरकार ने अनेक लाभकारी योजनाएं चला रखी हैं जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सदैव झूठ की राजनीति करता है और जनता के हितों के साथ खिलवाड़ करता है ।उन्हें विकास कार्यों से कोई भी लेना देना नहीं है विकास की सोच सिर्फ और सिर्फ भाजपा के पास है। कुरैया सीट से भाजपा के चुनाव प्रभारी और किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि जनपद उधम सिंह नगर में भारतीय जनता पार्टी ने जिन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है वह सभी प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे, लेकिन कुरैया सीट पर भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों के आशीर्वाद से ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी और आदर्श पंचायत बनाने का जो सपना उन्होंने देखा है वह साकार होगा। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया जहां उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान राजेश पासवान, सरवन सिंह, सनी कुमार, जयप्रकाश, रामकुमार शर्मा, हरसहाय मौर्य, बाबूराम, संदीप, प्रवीण चौधरी, गगन चौधरी, रामकुमार, मीरा प्रीति, रीना, रेनू, अनिल, रमेश समेत तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर