न्यूज़ प्रिन्ट संवाददाता, रुद्रपुर। हल्द्वानी हिंसा के बाद से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग तेज हो रही है। जिलेभर में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किये जा रहे हैं। जिला मुख्यालय रुद्रपुर में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार फुटेला व जिलाध्यक्ष कंचन वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने विधायक शिव अरोरा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया कि हल्द्वानी में कवरेज के दौरान कई पत्रकार घायल हुए हैं तथा उनके वाहन जला दिए गए, पूरी घटना निंदनीय है। ऐसे में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हल्द्वानी हिंसा के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करती है। साथ ही सभी घायल पत्रकारों के इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन करने तथा समस्त पत्रकारों को सुरक्षा की भी मांग करती है। वहां जिला उपाध्यक्ष रूपेश कुमार, महानगर अध्यक्ष अजय चड्ढा, मुकेश कुमार, विक्की ठुकराल, हिमांशु नरूला, बबलू पाल, सुरेंद्र शर्मा, संदीप पांडे, राहुल आदि मौजूद थे। उधर, काशीपुर में भी अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अगुवाई में पत्रकारों ने हल्द्वानी हिंसा की निंदा करते हुए तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। पत्रकारों ने सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहां जिला उपाध्यक्ष विपिन चौहान, जिला महामंत्री विनोद सिंह, संरक्षक अनिरुद्ध निझावन आदि उपस्थित रहे। वहीं, बाजपुर में अध्यक्ष जीवन सिंह सैनी के साथ पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। वहां पर जयपाल, सुशील, आशीष, मोहम्मद हनीफ, रवि सरना आदि थे।