27.4 C
Rudrapur
Thursday, July 17, 2025

Kichha: ब्लड डोनेशन विवाद बना हिंसक रंजिश का कारण, युवक पर हमले का वीडियो वायरल, तीन पक्ष आमने-सामने

अवश्य पढ़ें

किच्छा। ब्लड डोनेशन जैसे संवेदनशील सामाजिक विषय पर शुरू हुये विवाद ने अब तनाव और गंभीर रंजिश का रूप ले चुका है। एक युवक पर केतली कैफे में हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे शहर में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। मारपीट की यह घटना ब्लड डोनेशन कैंप को लेकर शुरू हुए आरोप-प्रत्यारोप की कड़ी मानी जा रही है, जिसमें अब तक तीन पक्ष सामने आ चुके हैं।

आज़म पर लाठी-डंडों से हमला, वीडियो में दिखी मारपीट की तस्वीरें

वार्ड नंबर 15 निवासी आज़म पुत्र सरफराज हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 जुलाई की शाम लगभग 4:56 बजे वह केतली कैफे में अपने साथियों के साथ बैठा था, तभी मोहसिन खान, मुकर्रम खान और 5-6 अन्य अज्ञात लोग वहां पहुंचे और अचानक उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

मोहम्मद आज़म की ओर से दी गयी तहरीर।

आज़म का आरोप है कि हमलावरों ने पहले से ऑपरेशन किए गए उसके पैर को निशाना बनाकर गंभीर चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक आज़म को घेरकर मारते दिखाई दे रहे हैं, वहीं आसपास खड़े लोग बीच-बचाव की कोशिश करते नजर आते हैं।

अकरम ने आज़म पर लगाए ब्लड बेचने के झूठे आरोप का आरोप

विवाद की शुरुआत नगर पालिका परिसर में आयोजित एक रक्तदान शिविर से हुई थी। वार्ड नंबर 13 निवासी अकरम खान ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह वर्षों से समाजसेवा के तहत विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर रक्तदान जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

अकरम ने दी तहरीर।

उनके अनुसार 13 जुलाई को आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान आज़म पुत्र सरफराज हुसैन ने उनके ऊपर ब्लड डोनेशन के नाम पर खून बेचने का झूठा आरोप लगाया। अकरम का दावा है कि आज़म ने ब्लड डोनेशन को बदनाम किया और डोनर्स को गुमराह कर शिविर को बाधित करने की कोशिश की।

अकरम ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया, तो आज़म ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और भविष्य में डोनेशन कैंप न लगाने की धमकी दी। अकरम का कहना है कि यह आरोप न केवल उनके सामाजिक कार्य को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि उनके चरित्र को भी धूमिल करने की साजिश है।

मुजस्सम खान ने आज़म पर हमला करने का आरोप लगाया

इस विवाद में तीसरे पक्ष के रूप में वार्ड नंबर 13 निवासी मुजस्सम खान भी सामने आए हैं। मुजस्सम ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 जुलाई की शाम को आज़म अपने कुछ साथियों के साथ पुलिया के पास आया और उनके छोटे भाई मुकर्रम खान पर हमला कर दिया।

मुजस्सम ने पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र।

मुजस्सम के अनुसार जब वह बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए दोबारा घेरने की भी कोशिश की, हालांकि शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तब जाकर आरोपी वहां से भाग निकले।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

तीनों पक्षों की तहरीर, एक के बाद एक सामने आए आरोप-प्रत्यारोप और वायरल वीडियो के चलते किच्छा शहर में असमंजस की स्थिति बन गई है। सोशल मीडिया पर लोग पक्ष-विपक्ष में खुलकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, ब्लड डोनेशन जैसे नेक कार्य पर लगे आरोपों से समाजसेवी संगठनों में भी चिंता व्याप्त है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर