30.7 C
Rudrapur
Tuesday, July 22, 2025

Rudrapur: पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी खेप बरामद

अवश्य पढ़ें


रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को प्रभावित करने की साजिश को नाकाम करते हुए उधम सिंह नगर आबकारी विभाग और जनपदीय प्रवर्तन दल ने बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त उत्तराखंड के निर्देशों पर चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के तहत उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिलासपुर क्षेत्र में नकली व अवैध शराब के निर्माण का मामला पकड़ा गया।
डमी ग्राहक के माध्यम से की गई सुरागसी में यह तथ्य सामने आया कि बिलासपुर शुगर फैक्ट्री के सामने ग्राम कोटा अलीगंज में स्थित जसपाल सिंह के आवास पर अवैध शराब बनाई जा रही थी। टीम ने उत्तर प्रदेश के संबंधित आबकारी निरीक्षक और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उक्त ठिकाने पर देर रात छापेमारी की।

छापे में भारी मात्रा में अवैध शराब व उससे संबंधित सामग्री बरामद की गई, जिसमें16 बोतल मैकडॉवेल व्हिस्की, 10 खाली बोतलें, 90 पव्वे मैकडॉवेल, 5095 नीले इंपीरियल ब्लू के ढक्कन, 540 मैकडॉवेल के ढक्कन, 210 रॉयल स्टैग के ढक्कन, 500 मि.ली. कैरामल, 50 लीटर एल्कोहल मौके से आकाश दीप उर्फ अर्जुन पुत्र सरवन सिंह निवासी करतारपुर रोड, चांदपुर, सुखधाम एनक्लेव, थाना बिलासपुर, जनपद रामपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट, बृजेश जोशी, उप आबकारी निरीक्षक महेश पंत, विजेन्द्र जीना, देवेंद्र कुमार, दीपक दुबे, विकास रावत, वीरेंद्र, राजेन्द्र, बलजीत, मंजू आदि अधिकारी शामिल रहे।

यह संयुक्त कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी एन.आर. जोशी के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन दल) उधम सिंह नगर ताराचंद पुरोहित के नेतृत्व में की गई।

image description
- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर