रुद्रपुर। उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव आनंद बद्र्धन ने शनिवार को किच्छा में निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था नागार्जुन कन्सट्रक्शन कम्पनी के प्रबंधक से निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए एम्स परिसर में हेली एम्बुलेंस के लिए एक हेलिपेड का निर्माण भी किया जाए। इसके लिए उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को मण्डलायुक्त से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ताकि गंभीर मरीजों को तत्काल एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने अन्य एम्स संस्थानों की तर्ज पर मरीजों के साथ आने वाले तिमारदारों के ठहरने हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। मुख्य सचिव ने एम्स परिसर की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बाउंड्री से लगे नालों को मजबूत बनाने तथा उन पर चार पुलियों का निर्माण कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अभियंताओं को दिए।

निरीक्षण के अगले चरण में मुख्य सचिव आनंद बद्र्धन ने सिडकुल सितारगंज में निर्माणाधीन प्लास्टिक पार्क और सिडकुल पंतनगर के औद्योगिक संस्थानों का भी स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारियाँ लीं।
निरीक्षण के दौरान गन्ना एवं चीनी आयुक्त टीएस मर्तोलिया, आरएम सिडकुल सितारगंज रविन्द्र सिंह, नागार्जुन कन्सट्रक्शन कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
