10.5 C
Rudrapur
Monday, January 26, 2026

Rudrapur: कोमल चौधरी के समर्थन में मलसा मलसी पहुंचे पूर्व विधायक शुक्ला व मेयर शर्मा, विकास का भरोसा दिलाया

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और मेयर विकास शर्मा मलसा मलसी पहुंचे और 14 कुरैया सीट से पंचायत सदस्य प्रत्याशी कोमल चौधरी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।
पूर्व विधायक शुक्ला ने ग्राम मलसा मलसी में जनसंपर्क के दौरान कहां की पंचायत क्षेत्र का सामग्र विकास और उत्थान करना भाजपा की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा की वार्ड 14 कुरैया सीट से भाजपा की प्रत्याशी कोमल चौधरी चुनावी समर में है और जनता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा समाज के प्रत्येक जाति और वर्ग को लेकर विकास की सोच रखती है और यदि जनता के सहयोग से भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीत हासिल करते हैं तो पंचायत क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। मेयर विकास शर्मा ने कहा की उत्तराखंड में भाजपा की सरकार नित नए आयाम स्थापित कर रही है। दो दिन पूर्व ही उत्तराखंड निवेश उत्सव मनाया गया था। जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह के सामने राज्य के विकास के लिए एक लाख करोड़ से अधिक का निवेश समहित किया गया है, जो राज्य के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि भाजपा शहरों के साथ-साथ गांव की भी दिशा और दशा बदलना चाहती है और समाज के हर तबके को विकास कार्य योजनाओं से जोडऩा चाहती है। भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी ने कहा कि संगठन ने उन पर विश्वास जताकर पंचायत चुनाव की बागडोर उन्हें सौंपी है और वह विश्वास जताती हैं कि जनसहयोग से वह सभी आकांक्षाओं पर पूरा उतरेंगी और जनता से किए गए हर वादे को पूरा करेंगी। उन्होंने मलसा मलसी में घर-घर जाकर संपर्क किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान उनके साथ उपेंद्र चौधरी, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा टिंकू,राजेश कुमार पासी, सुरेश कोली, गोपाल पटेल तमाम सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे।सभी लोगों ने भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी के उगते सूरज चुनाव निशान के लिए वोट करने की अपील की। इस मौके रविकांत वर्मा, कमलेश विजेंद्र यादव वीरेंद्र यादव अभिषेक तिवारी, गोपाल पटेल, निशांत सिंह, मोहित भारद्वाज, भगवान प्रताप सिंह राणा, दीप सिंह, निर्मल सिंह ,सुशील यादव उपस्थित रहे पर तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर