रुद्रपुर। बीती रात कार सवार तीन बदमाशों ने भंगा सीट से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही रेनू गंगवार और उनके पति सुरेश गंगवार के फार्म हाउस पर धावा बोल दिया। जिससे वहां हड़कंप मच गया घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में गंगवार के सैकड़ो समर्थक वहां पहुंच गए।

इस दौरान उन्होंने एक बदमाश को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और कार भी जब्त कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार इस पंचायत चुनाव में ग्राम भंगा से पंचायत सदस्य की प्रत्याशी हैं। वह निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं।

भंगा सीट पर उनके चुनावी मैदान में उतरते ही तमाम सरगर्मियां तेज हो गई थी और तमाम तरह के आरोप और प्रत्यारोपों का सिलसिला भी शुरू हो गया था। कल 31 जुलाई को मतगणना होनी है और सभी की निगाहें उसे पर लगी हुई है। इसी दौरान बीती रात एक कार पर सवार होकर तीन बदमाश गंगवार के बरा स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे। उनके वहां पहुंचते ही वहां काम पहुंच गया और आनंद फाइनल में गंगवार के सैकड़ो से समर्थक पहुंच गए। उन्होंने कार सवार एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने कर को भी जब्त कर लिया।

इस मामले में सुरेश गंगवार का कहना है कि यह बदमाश उनकी हत्या करने के लिए आए थे और उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है।

