रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना अंतर्गत दिन दहाड़े फुलसुंगा में एक प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में कुछ लोग प्रोपर्टी के संबध में आए थे। जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस बीच एक पक्ष ने रिवॉल्वर निकालकर ताबड़तोड़ दो-तीन राउंड फायरिंग कर दी। पीडि़त दूसरे पक्ष ने बड़ी मुश्किल से इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। फायरिंग से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हमलावर फायरिंग कर फरार हो गए।
आनन-फानन में इसकी सूचना तत्काल ट्रांजिट कैंप पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गोली की आवाज सुनते ही आस पड़ोस के लोग भी बाहर निकल आए।
देखते ही देखते प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। हमलावर रिवॉल्वर लहराते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। फायरिंग करने वाले सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी खंगालने में लगी है। साथ ही हमलावर की सीसीटीवी फुटेज फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
