वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण पंत बने संयोजक, संगठन के माध्यम से जनता की समस्याएं सरकार तक पहुंचाने का संकल्प
रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में आज एक नई राजनीतिक सामाजिक पहल की शुरुआत हुई, जब पूर्व पार्षद और वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गौरी ने फुलसूंगा स्थित अपने कार्यालय में ‘धामी सेना’ संगठन का औपचारिक गठन किया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में क्षेत्र के दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर में इस संगठन के उद्देश्यों का समर्थन करते हुए उसमें शामिल होने की घोषणा की।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सुरेश गौरी ने बताया कि धामी सेना का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग—विशेषकर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों—की समस्याओं को एकजुट होकर सरकार तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आज भी कई लोग पेंशन, बीपीएल राशन कार्ड, रोजगार, आयुष्मान कार्ड, निशुल्क शिक्षा और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। धामी सेना उनके लिए एक ऐसा मंच बनेगा, जहां से उनकी आवाज सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचेगी।
कार्यक्रम संयोजक तरुण पंत ने संगठन की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि धामी सेना का उद्देश्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनहितकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना और सरकार एवं जनता के बीच सेतु का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने प्रदेश में जो विकास कार्य किए हैं, उससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों में जनता उन्हें दोबारा सत्ता सौंपेगी। पंत ने बताया कि इस संगठन की शुरुआत भले ही फुलसूंगा से हुई हो, लेकिन इसका विस्तार पूरे उत्तराखंड में किया जाएगा और 50,000 से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जाएगा। संगठन गांव-गांव और शहर-शहर जाकर लोगों को जोड़ेगा और जनसमस्याओं को प्राथमिकता से हल कराने के लिए प्रशासन से संपर्क करेगा।
गौरी ने स्पष्ट किया कि धामी सेना भ्रष्टाचार के खिलाफ जनजागरण का भी कार्य करेगी और आम जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाएगी। कहा कि यह संगठन कोई राजनीतिक मंच नहीं, बल्कि एक सामाजिक पहल है, जिसका उद्देश्य सीधा जनता की भलाई और हितों की रक्षा करना है। इस शुभ अवसर पर पूर्व राज्य आंदोलनकारी हरीश जोशी, उमेश जोशी, कमल पांडे, पूरन परिहार, राम स्नेही, रमेश कालड़ा, रामलाल, हरेंद्र सहगल, राजेश ठाकुर समेत क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। सभी ने धामी सेना के गठन पर सुरेश गौरी और उनकी टीम का फूलमालाओं से स्वागत कर उत्साह बढ़ाया।
