रुद्रपुर। लगातार बारिश से उफान पर आई कल्याणी नदी में डूबे 16 वर्षीय किशोर सूरज का शव मिलने से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार सुबह शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और मोर्चरी पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
बुधवार दोपहर रम्पुरा निवासी सूरज नदी में नहाने गया था, लेकिन पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिससे बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। जानकारी मिलते ही रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन शाम तक कोई सुराग नहीं मिला।
गुरुवार सुबह जब जलस्तर कुछ कम हुआ तो परिजन और स्थानीय लोग फिर से नदी किनारे पहुंचे। इस दौरान एक पेड़ के पास सूरज का शव दिखाई दिया, जिसे बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं क्षेत्र में बारिश और जलभराव के चलते दहशत का माहौल है। खेड़ा, संजय नगर सहित कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है।
