समाज में प्रेम, सौहार्द और सहयोग की भावना को प्रबल करता है भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन: डीएम
रुद्रपुर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल रुद्रपुर की कक्षा 6 व 7 की छात्राओं ने रक्षा बंधन के पावन पर्व पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को राखी बांध कर अपना गहरा सम्मान और स्नेह प्रकट किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, रक्षा बंधन का यह पर्व न केवल भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है, अपितु यह समाज में प्रेम, सौहार्द और सहयोग की भावना को भी प्रबल करता है। मैं इन नन्हीं बहनों की इस सराहनीय पहल का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

स्कूल की छात्राओं ने जिलाधिकारी के साथ आत्मीय मुलाकात की और उन्हें अपने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने छात्राओं की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य, संदीप नैथानी ने इस अवसर पर कहा कि रक्षा बंधन का यह पावन पर्व भाई-बहन के असीम प्रेम और सम्मान का प्रतीक है और हमें अत्यंत हर्ष है कि हमारी छात्राओं ने इस अवसर पर जिलाधिकारी को राखी बांध कर अपना सम्मान व्यक्त किया।
यह कार्यक्रम का सफल संपादन आयुष मंत्रालय विभाग की ओर से डॉ. आलोक कुमार शुक्ला जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी व उनके स्टाफ की सहभागिता से संपन्न हुआ।
