20.9 C
Rudrapur
Monday, October 20, 2025

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट अल्मोड़ा: उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की जनपद शाखा अल्मोड़ा के एक शिष्टमंडल आज जिलाधिकारी विनीत कुमार से ​उनके कार्यालय में मिला और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पिछले दिनों हल्द्वानी में हुई हिंसा में घायल पत्रकारों का समुचित इलाज करवाने, उनके वाहनों को हुए नुकसान का पूरा खर्चा वहन करवाने और इसके दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हुई हिंसा में कवरेज कर रहे कई पत्रकार गंभीर रुप से घायल हुए और कई पत्रकारों के वाहन जला दिए गए। यूनियन में पत्रकारों के साथ अभद्रता व मारपीट की कड़ी निंदा की है। ज्ञापन में कवरेज के दौरान हल्द्वानी या उसके आसपास के क्षेत्र में पत्रकारों के जानमाल की सुरक्षा करवाने की मांग भी की है। शिष्टमंडल में यूनियन के प्रदेश प्रतिनिधि राजेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष नवीन उपाध्याय, ​वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन जोशी, महामंत्री चन्दन नेगी, कोषाध्यक्ष प्रमोद जोशी शामिल रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर