न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश ने रुद्रपुर शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालत यह है कि शहर की मलिन बस्तियों में कई-कई फीट पानी भर गया है और बरसात का गंदा पानी लोगों के घरों और दुकानों तक पहुंच गया है। इससे नाराज लोगों ने पानी में खड़े होकर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जलभराव से स्थायी मुक्ति दिलाने की मांग उठाई। उत्तराखंड में बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी है और रुद्रपुर में बीती रात से लगातार तेज बारिश हो रही है। मुख्य बाजार की सड़कें लबालब भरी हैं, जबकि कल्याणी नदी सहित सभी नाले उफान पर हैं।


फुलसूंगा और तीन पानी डाम क्षेत्रों में पानी घरों के अंदर घुस गया है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं। व्यापार भी पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। बरसात के चलते मध्यरात्रि से बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे पानी की सप्लाई भी ठप है और घरेलू कामकाज पर असर पड़ा है। मेयर विकास शर्मा और सभी पार्षद वार्डों का लगातार भ्रमण कर निगम कर्मियों के साथ नालियों की सफाई करवा रहे हैं ताकि जलनिकासी सुचारू हो सके। पार्षद कैलाश राठौर ने जलमग्न बस्तियों का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।


स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम शहर को सुंदर और भव्य बनाने का दावा करता है, लेकिन बरसात में जलभराव की समस्या हर साल विकराल रूप ले लेती है। उन्होंने मांग की कि जलनिकासी व्यवस्था सुधारने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाए। प्रशासन ने नदी-नालों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने और पानी से दूर रहने की सलाह दी है। लगातार हो रही बारिश अगर जल्द नहीं थमी तो हालात और बिगड़ सकते हैं, ऐसे में प्रशासन को और अधिक मुस्तैद रहने की जरूरत है।