न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट (आईएसडी) द्वारा जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से गल्ला मंडी में 21 दिवसीय बेकरी प्रशिक्षण का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी सी.एस. नेगी और सहायक प्रबंधक रोहित रावत ने किया। इस अवसर पर आईएसडी निदेशक डॉ. अमित श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

डॉ. अमित ने बताया कि 25 महिलाओं का पंजीकरण किया गया है, जिन्हें विभिन्न प्रकार के केक, बिस्किट, ब्रेड आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहायक विकास अधिकारी नेगी ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है और जिला उद्योग केंद्र की योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

सहायक प्रबंधक रावत ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद जो महिलाएं स्वरोजगार शुरू करना चाहेंगी, उन्हें योजना प्रस्ताव बनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में जिला उद्योग केंद्र पूर्ण सहयोग देगा। कार्यक्रम में प्रशिक्षिका बिंद्रा तिवारी, जिला उद्योग केंद्र से भीम सिंह तथा प्रशिक्षणार्थी आरती, विनीता, मंजू, कुसुम, ललित आदि मौजूद रहे।