रुद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को जिला सभागार में आयोजित मासिक स्टाफ बैठक में अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी नियमित न्यायालय में बैठकर लंबित वादों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें और पुराने वादों को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही अभियोजन पक्ष से प्रभावी पैरवी कर पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने को कहा।
राजस्व वसूली पर सख्ती
जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत राजस्व वसूली का निर्देश देते हुए कहा कि बड़े बकायेदारों की सूची तहसीलों और नगर निकायों में सार्वजनिक की जाए। वसूली में लापरवाही बरतने वाले अमीनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्यकर विभाग को भी बकायेदारों की वसूली के लिए सख्ती करने और जीएसटी चोरी रोकने हेतु चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
कानून व्यवस्था और अवैध गतिविधियों पर नजर
बैठक में जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुए पुलिस व प्रशासन को सभी क्षेत्रों में गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा। उन्होंने आबकारी अधिकारी को कच्ची शराब और अवैध मदिरा बिक्री पर रोक लगाने हेतु नियमित छापेमारी करने, जबकि उप जिलाधिकारियों व खनन अधिकारियों को अवैध खनन व भंडारण पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश दिए।
अन्य विभागों को निर्देश
जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को समय पर राशन वितरण कराने और अभिहित अधिकारी को खाद्य पदार्थ, दुग्ध उत्पाद, तेल, मसाले, रेस्टोरेंट व ढाबों की नियमित जांच कर सैंपल लैब भेजने को कहा। साथ ही सीएम हेल्पलाइन और जन समर्पण पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण व शिकायतकर्ता से सीधी वार्ता करने के भी निर्देश दिए।
आपदा प्रबंधन की तैयारी
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून काल में अधिकारी सतर्क रहें और दैवी आपदाओं की स्थिति में राहत कार्य तेजी से संपादित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


