22.4 C
Rudrapur
Saturday, October 18, 2025

पंतनगर औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने 101 यूनिट रक्तदान किया, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

गणेश उत्सव में समाज सेवा की नई मिसाल
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर।
गणेश उत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठानों और भक्ति का पर्व नहीं, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और सेवा की प्रेरणा भी देता है। इसी भाव को आगे बढ़ाते हुए 2025 का गणेश महोत्सव पंतनगर-रुद्रपुर क्षेत्र के लिए खास बन गया। सिडकुल गणेश उत्सव समिति ने इस अवसर पर रेडिसन ब्लू होटल, रुद्रपुर में शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर (संचालित- माँ भुवनेश्वरी चैरिटेबल सोसायटी) के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया। सुबह से ही सभागार में रक्तदाताओं की लंबी कतारें लग गईं। गणेश महोत्सव रक्तदान शिविर में मुख्यअतिथि विधायक शिव अरोरा ने पहुंचकर शिरकत की। वहीं छात्र-छात्राएं, उद्योगकर्मी, व्यापारी, महिलाएं और समाजसेवी सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हर रक्तदाता के चेहरे पर गर्व और संतोष की झलक दिखाई दी।

आयोजन देर शाम तक चलता रहा और अनुमान है कि सौ से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। यह आयोजन साबित करता है कि गणपति बप्पा की सच्ची भक्ति केवल पूजा-पाठ में नहीं बल्कि समाज सेवा में है। सिडकुल गणेश उत्सव समिति ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए महीनों तक तैयारी की। आयोजन में सिडकुल स्थित बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स वंडर पार्क और अन्य औद्योगिक इकाइयों का विशेष सहयोग रहा, जिससे यह संदेश भी गया कि उद्योग और समाज सेवा साथ-साथ चल सकते हैं। रक्तदान को डॉक्टर जीवन बचाने का सबसे बड़ा पुण्य कार्य मानते हैं। एक रक्तदाता औसतन तीन जीवन बचा सकता है। इस शिविर ने यही संदेश दिया कि जाति, धर्म और वर्ग की सीमाओं से परे मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है।


खास बात यह रही कि महिलाओं और युवाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। महिलाओं ने रक्तदान कर सेवा का संदेश दिया, वहीं युवाओं ने रक्तदान के साथ आयोजन की व्यवस्थाएं भी संभालीं। गणेश उत्सव समिति ने दिखा दिया कि धार्मिक पर्व तभी सार्थक है जब वह समाज की भलाई से जुड़ता है। इस रक्तदान शिविर ने न केवल मरीजों के लिए जीवनदायी उम्मीद जगाई बल्कि पूरे क्षेत्र में यह संदेश फैलाया कि आस्था और सेवा का संगम ही सच्ची भक्ति है। पंतनगर-रुद्रपुर का यह गणेश उत्सव केवल भक्ति का पर्व नहीं बल्कि सेवा का महायज्ञ बन गया। समिति और सभी रक्तदाताओं ने समाज के लिए ऐसी मिसाल पेश की है, जो आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करती रहेगी। संरक्षक और संयोजकों का योगदान? इस आयोजन के सफल संचालन में संरक्षकों और संयोजकों का विशेष योगदान रहा।

संरक्षकगण:टाटा मोटर्स प्लांट हेड महेश सुगुरू बजाज ऑटो प्लांट हेड अरुण टोंक टाइटन प्लांट हेड संजय सिंघल टाटा मोटर्स प्रदीप सांगवान प्रेसिडेंट श्रीकर सिन्हा अन्य प्रमुख संयोजक व सहयोगी: अजय तिवारी, कुशल अग्रवाल, विष्णु दत्त, पीबीएस रावत, ललित जोशी, सीए हरनाम चौधरी, विजय नकवी, दीपेश चौहान, विश्वजीत चक्रवर्ती, रवि अग्रवाल, राकेश पांडे, राजेश मिश्रा, राजेश मंडल, दिलीप, दून फायर विजय ढ़ोडीयाल, संदीप सैनी, दीपक सोनी, शरद अग्रवाल, मनोज सक्सेना, पंकज, सुनील पिपले, नफीस अहमद, अनूप सिंह, संतोष रगोड़े, हरीश गौरव, अमित गर्ग, माहेश्वरी, अनित सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, मयंक श्रीवास्तव, दिनेश जोशी, मनीष भट्ट, प्रीति, रूबी, राजेश सैनी, नितिन गुप्ता, हिमांशु, आनंद दास, बालेंदु, यासमीन, कविता, मनीषाभट्ट और अन्य सभी सहयोगी आदि शामिल रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर