न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन फौजी मटकोटा जूनियर हाई स्कूल में किया गया। जिसमें एक से कक्षा 5 तक प्राइमरी एवं कक्षा 6 से 8 तक जूनियर दो भागों में बांटा गया था जिसमें 50, 100,200 500,600 मीटर की दौड़ की गई जिसमें बालिकाएं अलग और बालक अलग थे इसके साथ खो खो,कबड्डी,ऊंची कूद, लम्बी कूद का आयोजन किया गया।

खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा टिंकू ने विधिवत रूप से फीता काट और खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से युवा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं और उनका मानसिक विकास भी होता है। मिश्रा ने कहा कि आज गांव से निकलकर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद बेहद आवश्यक हैं। शिक्षा और खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।

उन्होंने खेल प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता रहे खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।सभी खेलों में बालक और बालिकाओं को अलग-अलग भागों में बांटा गया था। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों को मेडल व पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता में पूरे ब्लॉक के सभी प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूल के बच्चे मौजूद थे।

इस प्रतियोगिता के ब्लॉक खेल समन्वयक प्राचार्य नवीन पांडे थे। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी स्वाद आलम, ज्ञान सिंह चौहान, कैलाश सक्सेना, विकास शर्मा ,राजेंद्र भाकुनी, अनिल रावत, राजीव चौहान, कैलाश वर्मा, शैलेश जोशी, आलोक राय, जीवन नेगी, मदन लोधी, खेमकरण सिंह, अजीत मिश्रा, बाबू मजूमदार, अनुज शर्मा, गोविंद कोरंगा, रंजित राना, वीरेंद्र बिष्ट, केके कर, जीवन, गायत्री पांडे, कमलेश शर्मा विनय द्विवेदी अनीता रावत, सोनी यादव, संगीता सक्सेना, अनामिका, कुसुम शर्मा, रजनी भट्ट, वीणा गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद थे