
न्यूज प्रिंट रुद्रपुर – हर तरफ छठ पर्व की धूम मची हुई है।श्रद्धालु अपनी पूजा करने के लिए बने हुए घाटों में पहुंच रहे हैं।रुद्रपुर के धोबी घाट रविंद्र नगर और झील पर विशेष व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई है।आज प्रातः चंदोला मेडिकल कॉलेज के एमडी केसी चंदोला भी वहां पहुंचे और छठ पर्व की सबको शुभकामनाएं दी। जहां चंदोला का शाल उड़ाकर स्वागत भी किया गया। चंदोला ने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इससे सामाजिक दायरा बढ़ता है।लोग एक दूसरे के साथ आते हैं और समाज समृद्ध होता है। डां चंदोला ने कहा कि छठ महापर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है जहां चार दिन तक निरंतर पूजा उपासना की जाती है और छठी मैया की आराधना की जाती हैं। महिलाएं कठिन तपस्या करती हैं और निर्जला व्रत रख सुख समृद्धि की कामना करती हैं।


