14.9 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए किया प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक को गिरफ्तार….पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट उधमसिंह नगर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। विजिलेंस की टीम ने 10 हज़ार की रिश्वत लेते हुए प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक को किया गिरफ्तार

विजिलेंस की हल्द्वानी टीम ने ये कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार अनिल सिंह मनराल डिप्टी एसपी विजिलेंस कुमाऊं ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सीआरसी काशीपुर ब्लॉक जो राजकीय प्राईमरी पाठशाला बामखेडा काशीपुर में स्थित है।

शिकायतकर्ता से मांगी थी 10 हजार की रिश्वत

वहां पर प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा और सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप काशीपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट स्कूलो में चेकिंग के दौरान उनके स्कूल में मेंटेन की जाने वाले रजिस्टरों में पकड़ी गई कमियों को उच्च स्तर पर ना भेजने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता भ्रष्ट कर्मचारी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही चाहता था।

शिकायत सही होने पर ट्रैप टीम का किया गठन

प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाए जाने के बाद एसपी विजिलेंस ने तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इसके अलावा सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप को रिश्वत की मांग करने के साक्ष्य होंने के आधार पर स्कूल से ही गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर