
न्यूज प्रिंट रुद्रपुर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गणित मेला का आयोजन दिनांक 06 से 09 नवम्बर तक जालंधर (पंजाब) में सम्पन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 11 क्षेत्रों की टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, आदर्श कालोनी, रूद्रपुर के प्रतिभावान छात्र धर्मेन्द्र गंगवार, धीरेन्द्र गंगवार एवं अंशु तिवारी (कक्षा 12वीं) ने किया। इन्होंने किशोर वर्ग प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा, तर्कशक्ति और गणितीय ज्ञान के बल पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय, नगर और सम्पूर्ण क्षेत्र का नाम पूरे भारत में गौरवान्वित किया।

इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल रहा। विद्यालय प्रबन्ध समिति की ओर से विजेता भैयाओं के साथ-साथ उनके मार्गदर्शक संरक्षक आचार्य तेज प्रकाश शर्मा जी एवं जयवीर सिंह जी को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। समिति द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए नकद पुरस्कार राशि भेंट की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नीरज अग्रवाल जी ने विजेता छात्रों को पुरस्कार एवं चेक प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी निरंतर परिश्रम एवं समर्पण से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता के संयोजक आचार्यों सहित समस्त आचार्य परिवार का आभार व्यक्त किया। इस उपलब्धि से सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज का नाम पुनः प्रदेश और राष्ट्र स्तर पर गौरव से अंकित हुआ है।


