26.1 C
Rudrapur
Wednesday, November 19, 2025

धामी सरकार हर वर्ग के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित – श्रीमती फरजाना बेगम जी

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिंट हरिद्वार। अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष (दर्जा राज्यमंत्री) श्रीमती फरजाना बेगम जी की अध्यक्षता में हरिद्वार जनपद स्थित विकास भवन सभागार में अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रीमती फरजाना बेगम जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मूल मंत्र पर दृढ़ता से कार्य कर रही है। धामी सरकार का लक्ष्य राज्य के हर नागरिक तक विकास की किरण पहुँचाना है — चाहे वह किसी भी वर्ग, क्षेत्र या समुदाय से जुड़ा क्यों न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार नारी सशक्तिकरण, युवाओं के रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएँ प्रभावी रूप से संचालित कर रही है।
विशेष रूप से अल्पसंख्यक वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए छात्रवृत्ति योजनाएँ, कौशल विकास कार्यक्रम, स्वरोजगार योजनाएँ एवं छात्रावास निर्माण कार्य जैसी पहलें राज्य में निरंतर प्रगति पर हैं। श्रीमती फरजाना बेगम जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसी भी व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से वंचित न रहने देना है। इस अवसर पर आयोग के सचिव श्री जगदीश सिंह रावत जी, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री नफीस अहमद जी, श्री शरीक मलिक जी, श्रीमती शमा परवीन जी सहित विभिन्न जिले से आए अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर