
न्यूज प्रिंट रुद्रपुर – जैसे ही कांग्रेस आला कमान ने उधम सिंह नगर जिला अध्यक्ष पद पर फिर से हिमांशु गाबा के नाम की घोषणा की तो रुद्रपुर कांग्रेस में इस्तीफा देने की झड़ी लग गई ।नगर निगम के कई पार्षदों समेत कांग्रेस के कई पदाधिकारी ने इस्तीफा की घोषणा कर दी और कई इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं ।गाबा के जिला अध्यक्ष बनते ही सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों के इस्तीफे का दौर चल पड़ा है। बीते दिवस कांग्रेस आयुष्मान ने उधम सिंह नगर जिले की कमान दोबारा से जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा को सौंप दी जिस पर कई कांग्रेसियों का आक्रोश फूट गया। गाबा के जिला अध्यक्ष बनते ही पार्षद सौरभ बेहड, गौरव खुराना, परवेज कुरैशी ,पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, सौरभ शर्मा ,मधु शर्मा समेत कई कांग्रेसियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और ऐलान कर दिया कि आज के बाद वह कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे ।ऐसे में कांग्रेसियों के बीच खाई लगातार और गहरी होती जाएगी जो रुद्रपुर शहर पहले से ही कांग्रेस के गुटों में बटा हुआ नजर आता था वह अब खंड-खंड होता नजर आ रहा है ।आने वाले दिनों में अनुमान लगाया जा रहा है कि कई और कांग्रेसी भी पार्टी भी इस्तीफा दे देंगे।


