गरुड़। तहसील क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने गरुड़ आई जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने डीएम से समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग की।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश कोरंगा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने कहा कि उन्होंने पूर्व में भी क्षेत्र की 101 समस्याओं को लेकर उन्होंने तत्कालीन जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा था, लेकिन समस्याएं जस की तस हैं। जिलाधिकारी ने उन्हें समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।जिपं सदस्य कौसानी बबलू नेगी ने गरुड़ में जनता दरबार लगाकर जनसमस्या सुनने पर डीएम का आभार जताया वही जनता दरबार लगने की सूचना जनप्रतिनिधियों को समय से नही मिलने पर नाराजगी भी जताई।उन्होंने जिलाधिकारी से पहली बार इस तरह जनता दरबार मे समस्याएं सुनने पर जिले के प्रशासनिक मुखिया के रूप में उनकी कार्यशैली की सराहना की।और अपनी पुरानी प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान नपं अध्यक्ष भावना वर्मा, जिपंस बबलू नेगी, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या, प्रकाश कोहली, प्रकाश राम, भानु नेगी, दिग्विजय फर्सवाण, हरीश रावत, हरीश भट्ट, शेखर पांडे, राजू दानू आदि मौजूद थे।


