न्यूज प्रिन्ट, नैनीताल । जिले के शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में कुमायूँ विश्वविद्यालय नैनीताल की पैनल टीम ने संबद्धता विस्तारण हेतु बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया।
बता दें कुमाऊं विश्वविद्यालय की पैनल टीम ने महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, पुस्तकालय, कार्यालय एवं महाविद्यालय के स्थाई व अस्थाई संसाधनों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी व्यवस्थाओं व उपलबध संसाधनों के संबन्ध में विस्तृत आखया विश्वविद्यालय को भेजने की कार्यवाही की वही आखया उचित माध्यम से राजभवन जाएगी उसके उपरान्त सत्र २०२५-२६ हेतु संबद्धता का विस्तार किया जाएगा। उक्त समस्त कार्यवाही में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विनय कुमार विद्यालंकार के साथ महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने मनोयोग से सहयोग प्रदान किया। पैनल टीम के अध्यक्ष कुमाऊँ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर एल एम जोशी तथा कला संकाय के अध्यक्ष प्रो. रजनीश पाण्डेय के साथ प्रो. जया तिवारी, प्रो डी एस बिष्ट, प्रो. शिरीष मौर्य तथा प्रो. कल्पना अग्रहरि आदि शामिल रहे। इससे पूर्व महाविद्यालय परिवार की ओर से पैनल टीम का स्वागत किया गया एवं भरपूर सहयोग करते हुए स्थलीय निरीक्षण की कार्यवाही को संपन्न करवाया गया।इस कार्य में डॉ जयति दीक्षित, डॉ इप्सिता सिंह, डॉ दीपक, डॉ तरुण कुमार आर्य, श्रीमती ममता पाण्डेय, डॉ निर्मला, भास्करानंद पन्त, डॉ फ रजाना अजीम, सपना आर्या, मुकेश रावत, प्रेमा देवी, अनिल नाथ तथा ललित मोहन ने सहयोग दिया।
कुविवि की पैनल टीम ने किया डिग्री कालेज बेतालघाट का निरीक्षण


