26.1 C
Rudrapur
Wednesday, November 19, 2025

त्रिवेणी कला केंद्र के तत्वाधान में चित्रकला व समधी समधन व सेली (पूजा की थाली) सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट
नैनीताल। सरोवर नगरी में गुरुवार को परमा लाल शिवलाल शाह धर्मशाला प्रांगण में त्रिवेणी कला केंद्र तल्लीताल द्वारा द्वारा गुरुवार 1& नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला व समधी समधन व सेली (पूजा की थाली) सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भारतीय शहीद सैनिक, अटल उत्कर्ष राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, प्राइमरी, निशांत, सेंट स्टीफन, बिशप शो इंटर कॉलेज, एसडीएल, सहित अन्य स्कूलों के लगभग 95 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। समधी समधन व सेली (पूजा की थाली) सजाओ प्रतियोगिता मैं 16 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया।
चित्रकला प्रतियोगिता मैं विषय पर्यावरण पशु प्रेम प्रकृति प्रेम और समदन समधी प्रतियोगिता में समदन समधी जोड़ी सजना रखी गई थी। सब जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम शाजिया, द्वितीय खुशी, तृतीय तनुज रही।चित्रकला व समधी समधन व सेली (पूजा की थाली) सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआतीनों वर्ग में प्रथम शाजिया, दिव्यांश, और उन्नति रह जूनियर वर्ग में प्रथम दिव्यांश, द्वितीय करन, तृतीय जया, और सीनियर वर्ग में प्रथम उन्नति, द्वितीय सुधांशु, और तृतीय स्थान पर दिशा कत्यूरा रही।निर्णायक मोनिका साह, व समधी समधन व सेली की निर्णायक योति साह भवाली व रुचि बेलवाल भवाली से रही। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष हेमा नेगी में सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। और इस दौरान सचिव गीता पांडे ने सभी को बालदिवस की बधाई दी। इस मौके पर बिनीता पांडे, रेखा वर्मा, आरती बिष्ट, मीना साह, नीरू साह, कल्पना साह, शोभा तिवारी, गीता साह, गीता बावड़ी,भारती, कविता त्रिपाठी, दीपा तिवारी, मंजू, भगवती, रेखा द्विवेदी, रश्मि शर्मा, सीमा साह, ममता कुमय्या, पुष्पा कबडोला आदि उपस्थित रहे। संचालन बिनीता पांडे ने किया ।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर