10.5 C
Rudrapur
Monday, January 26, 2026

रानीखेत में एथेनाबोटनी एवं आयुर्वेद विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

अवश्य पढ़ें

ajmalhussain siddiquiAttachments09:47 (2 hours ago)Add reactionReplyMore
to me

न्यूज प्रिन्ट नैनीताल। सरोवर नगरी सीसी आर ए एस  रानीखेत में एथेनाबोटनी एवं आयुर्वेद विषय पर   राष्ट्रीय सेमिनार में कुमाऊं विश्वविधालय  के निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष वनस्पति 

प्रो ललित  तिवारी ने मेडिसिनल प्लांट्स इन आयुर्वेद एवं इथेनॉबोटेनी विषय पर आमंत्रित व्याख्यान दिया । डॉ तिवारी ने कहा के आयुर्वेद में 2000तथा एथेनाबोटनी में 7000 पादप प्रजातियों का प्रयोग मिलता है ।  आयुर्वेद भारतीय संस्कृति का द्योतक तथा 5000 वर्षों से उपयोग में है।  डॉ तिवारी ने आयुर्वेद तथा एथेनाबोटनी पादप प्रजातियों का उल्लेख  किया । दे तिवारी ने कहा कि 2050तक मेडिसिनल प्लांट  का कारोबार 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है जो प्रतिवर्ष 7 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाता है। उन्होंने यह भी कहा कि ये सेक्टर जॉब देने में भी  माकूल है । इसकी खेती की जरूरत है जिसके लिए पॉलिसी बनाना जरूरी है ।पूर्व निदेशक डॉ शेर सिंह सामंत ने कहा कि जैव विविधता  दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। डॉ सामंत ने च्यवन  परास ,एलोवेरा ,गिलोय पर व्यापक प्रकाश डाला । प्रूव प्रभारी  डॉ जी सी  जोशी ने कहा कि ज्ञान का संकलन जरूरी है ।ये भारत की पहचान है ।  डॉ मधु दीक्षित ने ड्रग डिस्कवरी पर व्याख्यान दिया ।  संस्थान प्रभारी डॉ ओमप्रकाश  ने सभी का स्वागत तथा डॉ दीपशिखा ने सेमिनार की रूपरेखा प्रस्तुत की । इस अवसर पर डॉ तरुण ,डॉ हारितिक,दे नवीन पांडे , डॉ हिमानी कार्की ,विशाल ,लता, स्वाति साहितललित नयाल ,चतुर्वेदी ,कांडपाल अन्य आयुर्वेद डॉक्टर , शोध  छात्र उपस्थित रहे । राष्ट्रीय सेमिनार में प्रॉफ ललित तिवारी , डॉ शेर सिंह सामंत ,दे जी सी जोशी ,डॉ मधु दीक्षित को शॉल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया  गया

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर