न्यूज प्रिंन्ट रूद्रपुर– ‘नशे को न, जीवन को हां की थीम के साथ सूखे नशे व कच्ची शराब के खिलाफ पूरे रूद्रपुर में मुहिम के रूप में चल रहा जनजागरूकता अभियान ‘रुद्रपुर अंगेस्ट ड्रग्स’ के तहत आज वार्ड 33 के शांति विहार कालोनी शिव मंदिर प्रांगण में हुयी बैठक में “रुद्रपुर अंगेस्ट ड्रग्स’ के अध्यक्ष सुशील गाबा नें वार्डवासियों से सूखे नशे आदि की समस्या के बारे में जानकारी लेकर इसका सामना करनें के लिये एकजुट होनें का आह्वाहन किया।
आज पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्षा नेहा सामंत द्वारा आयोजित तथा वरिष्ठ समाजसेवी विक्रम रावत के संचालन व वरिष्ठ समाजसेवी कल्याण सिंह परिहार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विक्रम रावत नें बताया कि कि शांति विहार क्षेत्र में फिलहाल ड्रग्स की पकड़ में गिने चुने लोग ही ग्रसित हैं, लेकिन अब विगत कुछ समय से शिव मंदिर के समीप स्थित रेलवे पटरी के समीप सूखे नशे की लत से ग्रसित युवाओं की खासी सक्रियता देखी जा रही है, जो कि स्वयं नशा करनें के साथ ही संभवतः इसका व्यापार भी कर रहें है। इन हुड़दंगियों को मना करनें पर यह लोग लड़नें के साथ ही सीधे पत्थरबाजी पर उतर आते है।

बैठक में मौजूद वरिष्ठ समाजसेवी कल्याण सिंह परिहार में कहा कि रेलवे पटरी के समीप झाडियां व झुरमुट आदि के जंजाल के कारण इन हुड़दंगियों को नशे की लत पूरी करनें के साथ ही ताश व जुआ आदि के कुव्यसन पूरे करनें के लिये भी उपयुक्त माहौल मिल रहा है। अब यह नशे आदि का मकड़जाल शांति विहार कालोनी में भी दस्तक दे रहा है।
अपने संबोधन में ‘रूद्रपुर अगेंस्ट ड्रग्स’ की कमान संभाल रहे समाजसेवी सुशील गाबा नें कहा कि इस परेशानी से निपटनें का एकमात्र उपाय एकजुटता व जनजागृति है। हमें अपनें अपनें क्षेत्र की कमेटी बनाकर इन हुड़दंगियों के सामनें चट्टान की तरह खड़ा होना होगा। यह लोग केवल डर का माहौल बनाकर अपना रौब चलाते हैं। यदि हम एकजुट हो गये तो यह लोग तुरंत अपना बोरिया बिस्तर समेट लेंगें, क्योंकि कोई भी अंधकार उजाले के सामनें नहीं टिक पाता। यदि हम एक कमेटी बनाकर अच्छाई के रास्ते पर चलेंगें तो बुराई स्वयं ही गायब हो जायेगी।
रूद्रपुर अगेंस्ट ड्रग्स के संयोजक जगदीश तनेजा नें कहा कि हम नशे के खिलाफ इस जंग के खिलाफ एकजुट हैं। यदि हमनें नशे पर काबू कर लिया तो यकीन मानिये, हम बेहतर रूद्रपुर बना सकेंगे, जिसमें अपराध भी बहुत कम होंगे, सड़क दुर्घटनायें भी नाममात्र की होंगी।
इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद, हैप्पी रंधावा, समाजसेवी राकेश चन्द्र नैनवाल, बिशम्भर दत्त, विजय पुजारा, भोपाल सिंह भण्डारी, गिरीश चन्द्र पाण्डेय, चन्द्रशेखर काण्डपाल, राम दत्त बबाड़ी, अम्बा दत्त जोशी, मदन राम आर्य, नरेन्द्र नेगी, चन्दन सिंह बिष्ट, जगत सिंह, प्रेम सिंह नेगी, अनूप, कपिल फुटेला, ज्योति, ज्ञानेन्द्र, शम्भू, राम सिंह गोला, अमित शर्मा, बीना, सरोज भट्ट, आन्नद सिंह नयाल, तीरथ पाल, दया कपकोटी, शोभा खेतवाल, अन्जना, निखिल, भानू जोशी, ध्रुव सिंह समेत बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं युवा शक्ति उपस्थित रहे।


